Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सिंधु और प्रणीत आज खेलेंगे क्वा‍र्टर फाइनल मैच

सिंधु और प्रणीत आज खेलेंगे क्वा‍र्टर फाइनल मैच

टोक्‍यो 26 जुलाई।यहां चल रहे जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पी.वी. सिंधु और बी. साई प्रणीत आज अपने-अपने क्‍वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। महिला सिंगल्‍स में पांचवीं वरीयता प्राप्‍त सिंधु का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा।

साई प्रणीत पुरुष सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियातो के साथ खेलेंगे।कल दूसरे दौर के मैच में सिंधु ने गैर वरीयता प्राप्‍त जापान की आया ओहोरी को हराया था। प्रणीत ने भी जापान के कांता त्‍सुनेयामा को मात्र 45 मिनट में हराकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

पुरुष डबल्‍स मुकाबलों में सात्विक साइराज रेनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी आज क्‍वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्‍त जापान की ताकेशी कामुरा और कीइगो सोनोदा की जोड़ी से खेलेगी।