Wednesday , October 15 2025

भाजपा को चुनाव के समय याद आते है भगवान राम – बघेल

रायपुर, 11 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा भगवान राम को लेकर कांग्रेस के खिलाफ दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को सिर्फ चुनाव के समय में राम याद आते है।

श्री बघेल ने आज यहां कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस का राष्ट्रवाद उत्तेजक है, जबकि महात्मा गांधी जी का राष्ट्रवाद गंभीरता था, जिसे कांग्रेस ने अपनाया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ चुनाव के समय ही राम की याद आती है और राम के नाम को सिर्फ वोट पाने के लिए इस्तेमाल करते है।