जम्मू 29 जुलाई।जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा पिछले करीब चार सप्ताह से सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।अब तक तीन लाख 19 हजार से अधिक तीर्थयात्री हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भगवती नगर जम्मू आधार शिविर से दो हजार छह सौ से अधिक यात्रियों का एक ताजा जत्था कश्मीर घाटी के यात्रा आधारशिविरों की ओर सबेरे रवाना हुआ।
उन्होंने बताया कि खराब मौसम और यात्रा के लिए बनी पट्टरियों पर फिसलन के कारण बालतल और पहलगाम मार्गों से आज सुबह अभी तक यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। कल भी दोनों मार्गों से लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण यात्रा दोनों मार्गों से निलंबित रही।