नई दिल्ली 10 दिसम्बर।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 65 लाख से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन ने राज्यसभा में आज पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि लोगों के उपचार के लिए पांच नवम्बर तक नौ हजार 549 करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि दिल्ली, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल ने इस योजना को नहीं अपनाया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 20 हजार अस्पताल आते हैं। इस योजना में प्रत्येक परिवार को हर वर्ष पांच लाख रूपये का बीमा मिलता है।