गुवाहाटी 06 फरवरी।वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आश्वस्त किया है कि असम में चाय बागान मजदूरों के कल्याण के लिए केंद्र हर संभव सहयोग देगा।
श्रीमती सीतारामन ने आज चाह बगीचा धन पुरस्कार समारोह में कहा कि इस बजट में असम और पश्चिम बंगाल में चाय बागान मजदूरों के लिए एक हजार करोड रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन मजदूरों के कल्याण के लिए चिंतित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना और आयुष्मान भारत योजनाओं से चाय बागान मजदूरों का जीवन-स्तर बेहतर हुआ है।उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है और चाय बागान मजदूरों को इससे लाभ पहुंचा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India