Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता के पत्र पर आज करेगा सुनवाई

उच्चतम न्यायालय उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता के पत्र पर आज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली 01 अगस्त।उच्चतम न्यायालय उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता के अपनी जान को खतरे के बारे में लिखे पत्र के मामले पर आज सुनवाई करेगा।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने कल पीड़िता के पत्र का स्वतः संज्ञान लिया, जिसमें उसने खुद को और अपने रिश्तेदारों को धमकी मिलने की बात कही थी। पीड़िता का यह पत्र उस दुर्घटना के दो दिन बाद सामने आया है, जिसमें पीड़िता को ले जारी रही कार को  एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उच्चतम न्यायालय़ ने उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों से इस दुर्घटना से जुड़े तथ्यों की रिपोर्ट आज दाखिल करने को कहा है।

इस बीच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने भाजपा के निलंबित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और 10 अऩ्य लोगों के खिलाफ इस दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है।सीबीआई ने दुर्घटना मामले की जांच शुरू कर दी है।