Thursday , September 18 2025

जीतू राय और हीना सिद्धू ने किया भारत के लिए पहला स्व्र्ण पदक हासिल

नई दिल्ली 24 अक्टूबर।जीतू राय और हीना सिद्धू ने आई एस एस एफ विश्‍व कप फाइनल में भारत के लिए पहला स्‍वर्ण पदक हासिल किया है।

यहां आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन दस मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में भारतीय जोड़ी ने यह सफलता हासिल की है।टीम स्‍पर्धा में जीतू और हीना का कुल मिलाकर यह तीसरा और आई एस एस एफ विश्‍व कप में पहला स्‍वर्ण पदक है।

मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा इस साल पहले विश्‍व कप में प्रयोग के तौर पर आयोजित की गई और 2020 में टोक्यों ओलंपिक में भी इसकी शुरूआत की जाएगी।