Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में आठ उप महाधिवक्ताओं की नियुक्ति

छत्तीसगढ़ में आठ उप महाधिवक्ताओं की नियुक्ति

रायपुर 03 अगस्त।छत्तीसगढ़ शासन ने शासन की ओर से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पैरवी करने के लिए आठ उप महाधिवक्ता की नियुक्ति की है।

राज्य शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा इस संबंध में पूर्व में जारी समस्त आदेशों को अतिष्ठित करते हुए अधिवक्ताओं को महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में उप महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है।

उप महाधिवक्ता पद पर श्रीमती हमीदा सिद्धीकी, श्री जितेन्द्र पाली, श्री हरप्रीत सिंह अहलुवालिया, श्री चन्द्रेश श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री रजनीश सिंह बघेल, श्री मतीन सिद्धीकी और श्री अमृतोदास को नियुक्त किया गया है।