Tuesday , December 10 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की जनता ने की विदाई- अरूण साव

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की जनता ने की विदाई- अरूण साव

रायपुर 03 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के कुशासन की जनता ने विदाई कर दी है।

     श्री साव ने लोरमी सीट से लगभग 42 हजार मतों से जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार किया कि पार्टी के..और न सहिबो,बदलकर रहिबो..नारे ने कार्यकर्ताओं के साथ ही लोगो में भी उत्साह का संचार किया और अत्याचारी सरकार को विदाई तय की।उन्होने कहा कि मोदी की गारंटी ने इस जीत को लक्ष्य तक पहुंचाया।

    उन्होने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा के वह एक कार्यकर्ता है, पार्टी ने उन्हे प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा उन्हे निभाया।मुख्यमंत्री कौन होगा इसका निर्णय केन्द्रीय नेतृत्व,विधायक दल करेगा।जिसे भी वह उचित समझेगा दायित्व सौंपेगा।