नारायणपुर 25 अगस्त।छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के ओरछा के धुरबेड़ा के जंगल में कल हुई मुठभेड़ में घायल जवान राजू राम नेताम का उपचार के दौरान निधन हो गया।
शहीद जवान नेताम को आज पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा सहित आला अधिकारी ने सलामी दी। इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक टी.आर पैकरा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमृत विकास तोपना, कमांडेंट आईटीबीपी पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने भी शहीद जवान को सलामी दी।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों ने आज पुलिस ग्राउंड में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाजलि दी।
इस अवसर पर आईजी श्री सिन्हा ने शहीद नेताम की धर्मपत्नी से बातचीत कर अपनी संवेदना प्रकट की और विभाग की ओर से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India