नई दिल्ली/श्रीनगर 26 अगस्त।जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि प्रदेश में दवा और आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है।
श्री मलिक ने यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने और दो केन्द्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से पिछले दस दिनों में किसी हिंसक घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।उन्होने कहा कि..कोई शॉर्टेज नहीं हैं कश्मीर में और हमने ईद पर तो लोगों के घरों तक सब्जियां और मीट और अण्डा पहुंचाया हैं, कोई दिक्कत नहीं है और 10-15 दिन में आपकी सब राय बदल जायेगी। हमारी एटीट्यूड है वो यह है कि एक भी जान का नुकसान न हो..।
इस बीच, जम्मू कश्मीर में घाटी के ज्यादातर पुलिस थाना क्षेत्रों में दिन के समय की पाबंदियां खत्म कर दी गयी हैं। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है तथा घाटी में कहीं से भी कानून व्यवस्था की बड़ी समस्या की सूचना नहीं है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India