Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / संसद का शीतकालीन सत्र कल से होगा शुरू

संसद का शीतकालीन सत्र कल से होगा शुरू

नई दिल्ली 14 दिसम्बर।संसद का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होगा और पांच जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 14 बैठकें होंगी।

सरकार ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने को सुनिश्चित करने लिए सभी राजनीतिक पार्टियों से सहयोग मांगा है। सरकार ने कहा कि वह किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा करने को तैयार है।संसदीय मामलों के मंत्री अनन्त कुमार ने संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्‍या पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी दलों से सत्र को लाभदायक बनाने का आग्रह किया।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विपक्ष, संसद सत्र की अवधि घटाए जाने, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह और अन्य के खिलाफ की गई टिप्पणी तथा भाजपा नेताओं के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को सदन में उठाएगा।

सर्वदलीय बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय मामलों के मंत्री अनन्त कुमार, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मोहम्मद सलीम और अन्य दलों के नेताओं ने भाग लिया।