Tuesday , October 7 2025

राज्यपाल ने पोला पर दी बधाई

रायपुर 29 अगस्त। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राज्य के परम्परागत पोला पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों, खासकर किसान बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल उईके ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि पोला का यह पर्व छत्तीसगढ़ के लोक जीवन में कृषि संस्कृति से गहराई से जुड़ा है। कृषि कर्म एवं श्रम पर आधारित यह पर्व हम सभी के लिए अच्छी फसल की कामना का संदेश लेकर आता है।

उन्होंने इस अवसर पर नागरिकों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।