Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / मध्य प्रदेश और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी

मध्य प्रदेश और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी

भोपाल/आईजोल 02 नवम्बर।मध्‍यप्रदेश और मिजोरम विधानसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

मध्‍यप्रदेश विधानसभा की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर इस महीने की 28 तारीख को एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा।नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 09 नवंबर है। 12 नवंबर को इनकी जांच होगी। 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

इस बीच सत्तारूढ़ भाजपा ने मध्‍यप्रदेश के लिए आज 177 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है।इसके अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे,जबकि मंत्री नरोत्तम मिश्रा और यशोधरा राजे सिंधिया क्रमशः दतिया और शिवपुरी सीटों से मैदान में उतरेंगी।

पार्टी ने तीन मंत्रियों सहित दो दर्जन से अधिक विधायकों के टिकट काट दिए हैं । कुल 230 विधानसभा क्षेत्रों में से आज घोषित 177 नामों में 14 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। भाजपा ने 2013 के दौरान चुनाव जीतने वाले 95 विधायकों और 25 मंत्रियों को फिर से मैदान में उतरा है।वहीँ दूसरी ओर,कांग्रेस किसी भी समय अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।