Saturday , January 18 2025
Home / MainSlide / रमन,मूणत, अजीत और अमित जोगी को छोड़नी चाहिए राजनीति – कांग्रेस

रमन,मूणत, अजीत और अमित जोगी को छोड़नी चाहिए राजनीति – कांग्रेस

रायपुर 08 सितम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन तथा महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मंतूराम पवार के कल अदालत में दर्ज करवाए बयान से अंतागढ़ में लोकतंत्र की हत्या से लेकर झीरम तक में भाजपा की भूमिका साफ़ हो गई है।इस बयान के बाद रमन,मूणत, अजीत और अमित जोगी को राजनीति छोड़नी चाहिए।

कांग्रेस नेताओं ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने अदालत में धारा-164 के तहत बयान दिया है।इससे वर्ष 2014 में अंतागढ़ उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के ख़रीद-फख़्रोत की पूरी कहानी साफ़ हो गई है।पवार के बयान से स्पष्ट है कि पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व विधायक अमित जोगी ने मिलकर एक व्यापक षडयंत्र रचा था।

उन्होने कहा कि इन चार राजनेताओं ने मिलकर लोकतंत्र को न केवल शर्मसार किया बल्कि लोकतंत्र की हत्या की।सात करोड़ रूपए में कांग्रेस के प्रत्याशी को मैदान से हटाने के लिए डा.रमन सिंह  ने अपने साथी अजीत जोगी के साथ मिलकर सारे हथकंडे अपनाए।इसमें सत्ता का दुरूपयोग भी शामिल है क्योंकि मंतूराम पवार ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें एसपी ने धमकाया था कि उनका भी हश्र झीरम की तरह कर दिया जाएगा।