Friday , September 19 2025

शरीर के लिए दवा से भी ज्यादा फायदेमंद है चुबंन

शरीर के लिए दवा से भी ज्यादा फायदेमंद चुबंन है,यह शायद कम ही लोगो को पता होगा लेकिन यह सच है।

किस करने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, दर्द से छुटकारा मिलता है और प्रति मिनट तीन से चार कैलरी बर्न होती है।किस करने के दौरान अड्रेनलिन और नॉरअड्रेनलिन नाम के हॉर्मोन रिलीज होते हैं जो आपके उत्तेजित रखते हैं। वास्तव में आपकी हार्ट रेट बढ़ती है और शुगर शरीर में विघटित होकर आपको ऊर्जा देता है।

जर्मनी के एक रिसर्चर ने संयुक्त राज्य, जर्मनी और तुर्की में सार्वजनिक स्थलों पर किस करने वाले 224 कपल्स पर स्टडी की। उन्होंने पाया कि दो तिहाई लोग किस करते वक्त अपना सिर दांयी ओर झुकाते हैं।किस करने में सिर्फ होंठों का ही मूवमेंट नहीं होता है बल्कि आपकी 146 मांसपेशियां भी कसरत करती हैं।

जब दुनिया में करीब हर चीज का वर्ल्ड रेकॉर्ड है तो किसिंग इस मामले में कैसे पीछे रह जाता। थाइलैंड के एक कपल ने 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड्स तक एक दूसरे का चुंबन लेकर सबसे ज्यादा देर तक किस करने का रेकॉर्ड बनाया था।

एक स्टडी के मुताबिक, एक औसत व्यक्ति अपने जीवन भर में 20, 160 मिनट ( करीब दो हफ्ते) किस करने पर बिताता है।किसिंग की स्टडी को फिलेमटॉलजी के नाम से जाना जाता है जिसकी शुरुआती 19वीं सदी में हुई थी।