Tuesday , January 13 2026

पारूपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत पहुंचे प्री क्वा‍र्टर फाइनल मुकाबले में

चांगझू 19 सितम्बर।चाइना ओपन बैडमिंटन के एकल मुकाबलों में आज पारूपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत अपने प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे।

इससे पहले भारत के सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरूष डबल्‍स मुकाबले से बाहर हो गई है।

आज ही सात्विक और अश्विन पोनप्पा मिकस्‍ड डबल्‍स में जापान के युकी कानेको और मिसाकी मात्सूतोमो का सामना करेंगे।