Thursday , September 18 2025

चित्रकोट उपचुनाव के लिए जनता कांग्रेस से बोमड़ा मंडावी ने किया नामांकन

रायपुर 27 सितम्बर।चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) दल से बोमड़ा मंडावी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चित्रकोट उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के पांचवें दिन आज पहला नामांकन पत्र जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से बोमड़ा मंडावी ने दाखिल किया। वहीं  पांच लोगों ने नामांकन पत्र लिया है।

विदित हो कि चित्रकोट उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए  30 सितंबर अंतिम तारीख है। 28 सितंबर शनिवार एवं 29 सितंबर रविवार को सार्वजनिक अवकाश है। इसलिए ये दो दिन नामांकन दाखिल नहीं होंगे।इस तरह अभ्यर्थियों के पास नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन शेष बाकी है। इसे देखते हुए संभावना जताया जा रहा है कि भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों द्वारा कल तक अपने-अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है।