Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान की गोलाबारी में एक महिला की मौत

पाकिस्तान की गोलाबारी में एक महिला की मौत

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 15 अक्टूबर।जम्‍मू कश्‍मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले में पाकिस्‍तान के आज संघर्षविराम का उल्‍लंघन करते हुए की गई गोलीबारी से नूनाबंदी क्षेत्र निवासी एक महिला की मौत हो गई।

आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुंछ जिले के कसबा और किर्नी सेक्‍टरों में की गई पाकिस्‍तानी सेना की गोलीबारी का भारतीय सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया।उन्हे हुए नुकसान का पता नही चल सका है।

जिला उपायुक्‍त ने महिला के परिजनों को राहत के तौर पर दस हजार रूपये नकद और एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया।