Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / त्यौहारों के दौरान शांति भंग करने की कोशिशों को लेकर राज्य बरते खास सतर्कता

त्यौहारों के दौरान शांति भंग करने की कोशिशों को लेकर राज्य बरते खास सतर्कता

नई दिल्ली 18 अक्टूबर।केन्द्र ने राज्यों से कहा है कि त्यौहारों के दौरान शांति भंग करने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने की आतंकवादी और उपद्रवी तत्वों की किसी भी कोशिश के प्रति खास चौकसी बरते।

सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों और धार्मिक स्थलों पर किसी आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करें।

राज्य सरकारों को यह भी सलाह दी गई है कि विशेष रूप से धार्मिक स्थलों के पास किसी भी तरह की भड़काऊ नारेबाजी पर नजर रखी जाये।