Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / नान घोटाला मामले में आईएएस आलोक शुक्ला को मिली अग्रिम जमानत

नान घोटाला मामले में आईएएस आलोक शुक्ला को मिली अग्रिम जमानत

बिलासपुर, 16 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम (नॉन) घोटाला मामले में अभियुक्त बनाए गए आईएएस आलोक शुक्ला को आज उच्च न्यायालय बिलासपुर ने राहत देते हुए उनकी अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है।

डा. आलोक शुक्ला के अधिवक्ता पीयूष भाटिया ने आज यहां बताया कि नान घोटाले मामले में अभियुक्त बनाए गए आईएएस आलोक शुक्ला की तरफ से उच्च न्यायालय बिलासपुर में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई हुई थी। आज इस मामले में न्यायाधीश अरविंद चंदेल की बेंच ने सुनवाई करते हुए इसे मंजूरी दे दी है।

विदित हो कि तात्कालीन भाजपा शासन कार्यकाल के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने 12 फरवरी 2015 को नागरिक आपूर्ति निगम के 28 ठिकानों में छापा मारकर करोड़ों रूपए बरामद किए थे। इस मामले में आईएएस अधिकारी डा.आलोक शुक्ला और नान के तत्कालीन एमडी अनिल टुटेजा सहित 27 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।