जगदलपुर 21 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान शान्तिपूर्ण ढ़ग से चल रहा है।मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।दोपहर 11 बजे तक लगभग 29 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
मतदान के लिए 229 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 213 मतदान केन्द्र बस्तर जिले में और 16 मतदान केन्द्र सुकमा जिले में स्थित है। इन मतदान केन्द्रों के लिए 916 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें पीठासीन के साथ ही मतदान दल के तीन और अधिकारी शामिल हैं। निष्पक्ष और स्वतंत्रतापूर्वक मतदान सुनिश्चित करने के लिए 59 संवेदनशील मतदान केन्द्रों में माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए है।इसके अलावा 37 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
निर्विघ्नं और शांतिपूर्वक ढंग से मतदान के लिए सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों की तैनाती भी पुख्ता ढंग से की गई है।चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 229 मतदान केन्द्रों में 54 अतिसंवेदनशील, 93 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं।