Saturday , August 9 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाया आदिवासी समाज के अपमान का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाया आदिवासी समाज के अपमान का आरोप

रायपुर, 09 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने लगातार दूसरे वर्ष विश्व आदिवासी दिवस नहीं मना कर प्रदेश की सबसे बड़ी आबादी आदिवासी समाज का अपमान किया है।

    श्री बैज ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह दिन आदिवासी समुदाय की गौरवशाली संस्कृति, अस्मिता और पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कहा, कांग्रेस शासन के दौरान विश्व आदिवासी नृत्य महोत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से हमने राज्य की पुरातन संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लाने का प्रयास किया था। परंतु भाजपा सरकार ने आरएसएस के दबाव में यह परंपरा बंद कर दी है।”

  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संघ आदिवासी समाज को ‘मूल निवासी’ मानने की बजाय ‘वनवासी’ शब्द से जोड़कर उन्हें उनकी भूमि, जल और जंगल से दूर करने की कोशिश कर रहा है।

मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, जो मुख्यमंत्री खुद को आदिवासी बताते हैं, वे आदिवासी समाज के सबसे महत्वपूर्ण दिन से दूरी बनाए हुए हैं। क्या वे खुद को आदिवासी नहीं मानते?”

  उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री बिहार दिवस जैसे आयोजनों में तो भाग लेते हैं, लेकिन जब आदिवासी समाज उन्हें विश्व आदिवासी दिवस पर आमंत्रित करता है, तो वे उसमें शामिल क्यों नहीं होते?

सरकार को स्पष्ट करनी चाहिए भूमिका

   श्री बैज ने कहा कि आदिवासी समाज आज भी अपनी संस्कृति, परंपरा, तीज-त्योहार और कला को बचाए हुए है और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर स्वयं आयोजन करता है। सरकार को इस दिन को लेकर अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, आरएसएस को आदिवासी समाज पर अपनी संस्कृति थोपना बंद करनी चाहिए और भाजपा सरकार को आदिवासी दिवस जैसे गौरवशाली आयोजन को सरकारी मान्यता देनी चाहिए।”