Thursday , September 11 2025
Home / MainSlide / करतारपुर साहिब गलियारे पर समझौते के लिए भारत तैयार

करतारपुर साहिब गलियारे पर समझौते के लिए भारत तैयार

नई दिल्ली 21 अक्टूबर।भारत ने पाकिस्‍तान से कहा है कि वह बुधवार को करतारपुर साहिब गलियारे पर समझौते पर हस्‍ताक्षर करने को तैयार है।

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार भारत ने तीर्थयात्रियों पर 20 अमरीकी डॉलर का शुल्‍क लगाये जाने को बहुत निरशाजनक बताया। भारत ने कहा है कि उसने लगातार पाकिस्‍तान से आग्रह किया है कि श्रद्धालुओं की इच्‍छा को देखते हुए उसे इस तरह का शुल्‍क नहीं लगाना चाहिए।भारत ने पाकिस्‍तान को शुल्‍क लगाने के अपने फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार भारत के यात्रियों की सुविधा से जुड़ी अनेक बातों पर पाकिस्‍तान के साथ रजामंदी बन गयी है।