
नवादा, 19 अगस्त। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को नवादा में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत आयोजित एक रैली में राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार अब “पुरानी और खटारा” हो चुकी है, और राज्य के युवा इसे सत्ता से हटाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार अब काम करने लायक नहीं रही है। राज्य के युवाओं को अब नेतृत्व का मौका मिलना चाहिए। हमारे पास बिहार के विकास के लिए एक ठोस दृष्टिकोण है।”
उन्होंने आगे दावा किया कि बिहार की नई पीढ़ी ने न केवल राज्य में बदलाव लाने का संकल्प लिया है, बल्कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का भी मन बना लिया है।
मतदाता सूची पर गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इसे “वोट की डकैती” करार देते हुए कहा कि यह राज्य की जनता को उनके मताधिकार से वंचित करने की साजिश है।
उन्होंने कहा, “SIR के नाम पर मतदाताओं को सूची से हटाया जा रहा है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India