Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 22 अक्टूबर।जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलवामा जिले के राजपोरा-अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज शाम हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों के संयुक्‍त दल ने अवंतीपुरा में आतंकवादियों के होने का सुराग मिलने पर कार्रवाई शुरू की।संदिग्‍ध स्‍थान पर घेराव के बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।मौके पर बाद में आतंकियों के तीन शव बरामद किया गया।