Tuesday , May 21 2024
Home / MainSlide / 18वें एशियाई खेलों में भारत पहुंचा आठवें स्थान पर

18वें एशियाई खेलों में भारत पहुंचा आठवें स्थान पर

जकार्ता 29 अगस्त।इंडोनेशिया में 18वें एशियाई खेलों में भारत 9 स्वर्ण सहित कुल पचास लेकर आठवें स्‍थान पर है।

आज सबकी निगाहें दूतीचंद पर लगी होंगी जो 200 मीटर के फाइनल में ट्रैक पर उतरेंगी। पुरूषों की 15 सौ मीटर रेस के क्वालीफिकेशन में जिंसन जॉनसन और मंजीत सिंह आज फिर कमाल करना चाहेंगे। पुरुषों के ट्रिपल जंप के फाइनल में राकेश बाबू, आर्यन और अरपिंदर पदक के लिए छलांग लगाएंगे।

महिला हेप्टाथलन में पूर्णिमा हेम्ब्रम और स्वपना बर्मन पदक की प्रबल दावेदार हैं। चार गुणा चार सौ रिले रेस में भारतीय पुरुष टीम की नजरें फाइनल पर होंगी। मुक्केबाजी में सरजूबाला देवी, अमित फंगल, धीरज और विकास कृष्ण बॉक्सिंग रिंग में होंगे। टेबल टेनिस में आज मिक्स्ड डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे।  महिला हॉकी के सेमीफाइनल में भारत का सामना चीन से होगा।