Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा शिवसेना में गतिरोध जारी

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा शिवसेना में गतिरोध जारी

मुबंई 01 नवम्बर।महाराष्‍ट्र में, चुनाव परिणाम आने के एक हफ्ते बाद भी सरकार बनाने को लेकर भाजपा एवं शिवसेना में गतिरोध जारी है।

इस गतिरोध के बीच शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत ने आज कहा कि राज्‍य में शिवसेना का मुख्‍यमंत्री होगा।उन्होने कहा कि अभी भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार बनाने पर कोई बात नहीं हुई है।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली शिवसेना सत्‍ता में समान भागीदारी और ढाई वर्ष के लिए मुख्‍यमंत्री पद की मांग कर रही है लेकिन भाजपा ने उन्‍हें नामंजूर कर दिया।