नई दिल्ली 07 मई ।देश में अभी तक कोरोनावायरस से 52 हजार 952 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 15 हजार 266 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं,जबकि 1783 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है और मृत्यु दर तीन दशमलव तीन प्रतिशत है।देश में स्वस्थ होने की दर 28 दशमलव आठ तीन प्रतिशत है।उन्होंने कहा कि देश में जांच क्षमता बढ़ाई गई है और प्रतिदिन 95 हजारजांच की जा रही हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अभी तक 13 लाख57 हजार लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।
उन्होने कहा कि पिछले सात दिनों से 180 जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।डा.वर्धन ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।