बीजापुर 25 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेंड में एक नक्सली आज मारा गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के थाना मददेड़ से जिला बल, एसटीएफ संयुक्त पार्टी ग्राम सागमेटा, अन्नापुर, सेण्ड्रा की ओर एरिया डोमिनेशन पर कल रवाना हुई थी। आज शाम लगभग साढ़े चार बजे ग्राम नीलमडगू-कोन्जेड के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में गोपनीय सैनिक सुखराम गोटा गोली लगने से घायल हो गये। जबकि घटना स्थल से 01 माओवादी का शव, 01 नग 303 रायफल, 01 भरमार बंदूक, एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया।