श्रीनगर 19 नवम्बर।जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चन्द्र मुर्मू ने कहा है कि प्रशासन 30 से 40 हजार युवाओं को पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों में रोजगार देने की दिशा में काम कर रहा है।युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।
श्री मुर्मू कल गान्दरबल के मनीगाम में पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में आयोजित 14वीं बेसिक भर्ती प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की पासिंग आउट कम अटेस्टेशन परेड को सम्बोधित कर रहे थे।जम्मू कश्मीर पुलिस के बलिदान पर उपराज्यपाल ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल सराहनीय काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने सभी चुनौतियों का मुकाबला किया है।
इस अवसर पर उपराज्यपाल ने लोगों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है और प्रशासन ऐसी सभी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India