Sunday , September 28 2025

कोलकाता टैस्ट मैच के दूसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में

कोलकाता 23 नवम्बर।ईडन गार्डेंस में बंगलादेश के साथ पिंक बॉल से खेले जा रहे क्रिकेट टैस्‍ट मैच के दूसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।

ताजा समाचार मिलने तक भारत ने 4 विकेट पर 252 रन बना लिये हैं। अजिंक्‍य रहाणे ने 51 रन बनाए। विराट कोहली 99 रन और रविन्‍द्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले भारत ने आज कल के तीन विकेट पर 174 रन के स्‍कोर से आगे खेलना शुरू किया। कल पहले दिन भारत ने बंगलादेश की पूरी टीम को सिर्फ 106 रन पर समेट दिया था।