Monday , September 15 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर से विवादास्पद बयान पर मांगा स्पष्टीकरण

निर्वाचन आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर से विवादास्पद बयान पर मांगा स्पष्टीकरण

भोपाल 20 अप्रैल।मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज भारतीय जनता पार्टी की उम्‍मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नोटिस जारी करके, मुम्‍बई के पूर्व ए टी एस प्रमुख दिवंगत हेमंत करकरे के बारे में उनकी विवादास्‍पद टिप्‍पणी पर स्‍पष्‍टीकरण मॉंगा है।

शहीद आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे पर दिये गये बयान पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर को नोटिस दिया है।नोटिस में शहीद हेमंत करकरे पर दिये गये उनके बयान को आचार संहिता का उल्‍लघंन बताया गया है।

चुनाव आयोग ने उनसे इस बारे में एक दिन में जवाब मांगा है,हालांकि साध्‍वी प्रज्ञा ने शहीद हेमंत करकरे में दिये अपने बयान को कल वापस ले लिया था।