नारायणपुर 23 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही कल 22 अक्टूबर की देर शाम को स्थैतिक निगरानी दल द्वारा बेनूर थाना की ओर से कोण्डागांव आ रहे चंपालाल सोनी के बैग से 08 तोला (80 ग्राम) सोना जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख 58 हजार 400 रूपए एवं 18 किलोग्राम चांदी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग सात लाख 7 हजार 793 रूपए है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इसी प्रकार कोंडागांव के मोहन लाल सोनी से 07 किलो 586 ग्राम चांदी जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख 98 हजार 129 रूपए है जप्त किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने दोनों संबंधितों को अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया है। आज 23 अक्टूबर की देर शाम बेनूर थाना क्षेत्र में ही पूनम पिता शांति लाल जैन निवासी राजनांदगांव जो नारायणपुर आ रहे, उनसे जांच के दौरान 37 कार्टून में 400 से ज्यादा मोबाईल और एक्सेसरी (सहायक उपकरण) बरामद किए गए हैं जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रूपए से अधिक है। अधिकारियों द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जरूरी कार्यवाही की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India