Monday , January 12 2026

अमरीका और चीन जल्द ही पहले चरण के व्यापार समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

वाशिंगटन 22 दिसम्बर।अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका और चीन जल्द ही पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

श्री ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों में व्यापार समझौते को लेकर हुई बातचीत में सहमति बनी है।विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच कई महीने चले व्यापार संघर्ष को खत्म करने के प्रयास के बीच इस महीने पहले चरण के समझौते में सहमति की घोषणा की गई थी।

समझौते के अंतर्गत अमरीका चीन की कुछ वस्तुओं के आयात पर शुल्क कम करने पर सहमत हुआ है बदले में चीन  पहले से अधिक अमरीकी कृषि उत्पादों की खरीद करेगा।