वाशिंगटन 05 जनवरी।अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कोशिश करता है तो अमरीका ईरान के खिलाफ और अधिक कठोर कार्रवाई करेगा।
ट्रम्प ने इससे पहले कल भी कहा था कि अगर ईरान अमरीकी लोगों या परिसंपत्तियों पर हमले करता है तो अमरीका ईरान के 52 ठिकानों को निशाना बनाएगा।
ईरान और अमरीका के बीच जारी तनाव सुलेमानी की मौत के साथ काफी बढ़ गया है। सुलेमानी को ईरान में सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनई के बाद दूसरी सबसे ताकतवर हस्ती माना जाता था।आयतुल्लाह खामेनई ने इस हत्या का प्रतिशोध लेने की बात कही है। इराक की राजधानी बगदाद में अमरीकी हवाई हमले में सुलेमानी की मौत हो गयी थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India