रायपुर 16 जनवरी।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने दूसरे राज्यों की शराब के अवैध रूप से बेचे जाने संबंधी खबर की जांच के निर्देश दिए है।
पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने एक स्थानीय समाचार पत्र में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं।
श्री अवस्थी ने पुलिस महानिरीक्षक डॉ.छाबड़ा को तिल्दा में हरियाणा और मध्यप्रदेश की शराब खपने संबंधी खबर की 24 घंटे के भीतर जांच पूर्ण कर कार्रवाई सुनिश्चित करने और उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India