Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग ने आज केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को दी नोटिस

निर्वाचन आयोग ने आज केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को दी नोटिस

नई दिल्ली 28 जनवरी।निर्वाचन आयोग ने आज केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को कल नई दिल्‍ली में एक चुनाव रैली के दौरान आपत्तिजनक टिप्‍पणी के लिए नोटिस जारी किया है।

आयोग ने मंत्री ठाकुर से कहा गया है कि वृहस्‍पतिवार तक वे अपना जवाब आयोग को सौंप दे।

निर्वाचन आयोग ने यह नोटिस तब जारी किया,जब दिल्‍ली के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने केन्‍द्रीय मंत्री द्वारा इस्‍तेमाल की गई भड़काऊ भाषा के बारे में एक रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी।