रायपुर 27अप्रैल।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया।
पुलिस महानिदेशक (नक्सल आपरेशन)डी.एम.अवस्थी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा बलों का यह आपरेशन तेलंगाना सीमा के निकट इरमिडी थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर हुआ जिसमें आठ नक्सलियों की मौत हो गई।मारे गए नक्सलियों में दो पुरूष एवं छह महिलाएं है।इनके शव भी बरामद कर लिए गए है।पुलिस को इनके अलावा भी कुछ नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है।
उन्होने बताया कि इस आपरेशन में केन्द्रीय बलों एवं राज्य पुलिस के अलावा तेलंगाना ग्रे हाउंड ने भी हिस्सा लिया।मारे गए नक्सलियों से एक एलएलआर,303 बोर की एक राइफल,एक रिवाल्वर एवं चार एबीबीएल गन बरामद किया गया है।इसके अलावा 06 राकेट लांचर,36 ग्रेनेड,10 किट बैग एवं सुरक्षा बलों के ड्रेस भी बरामद किए गए है।