Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट- उसेंडी

देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट- उसेंडी

रायपुर 01 फरवरी।छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह बजट देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है।

श्री उसेंडी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट भारत को नए दौर में ले जाने की प्रतिबध्दता व्यक्त करता है। किसानों के लिए 16 सूत्रीय प्लान बनाकर केन्द्र सरकार ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का संकल्प जताया है, वहीं आदिवासियों व पिछड़े वर्ग के लिए भी बजट में 1.38 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान करके इन वर्गों के सर्वांगीण कल्याण की चिंता की है।

उन्होने कहा कि गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा के लिए 39,990 करोड़ रुपए का प्रावधान क्रांतिकारी है।