
रायपुर, 12 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
श्री साय ने इस मौके पर कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके विचार आज भी भारत की युवाशक्ति के लिए ऊर्जा, दिशा और आत्मविश्वास का सबसे बड़ा स्रोत हैं। उन्होंने युवाओं को यह विश्वास दिलाया कि वे स्वयं अपने भविष्य के निर्माता हैं। विवेकानंद जी के विचार सेवा, आत्मबल और राष्ट्रप्रेम को जीवन का मूल उद्देश्य बनाने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होने कहा कि जब भारत अमृतकाल की ओर अग्रसर है, ऐसे समय में स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं युवाओं को जिम्मेदार, आत्मनिर्भर और राष्ट्रहित के प्रति सजग नागरिक बनने का मार्ग दिखाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का विषय है कि स्वामी विवेकानंद का जीवन रायपुर से जुड़ा रहा है। यहां बिताया गया उनका समय प्रदेश की सांस्कृतिक चेतना और वैचारिक परंपरा को विशेष पहचान प्रदान करता है।
श्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि स्वामी विवेकानंद के विचार आने वाली पीढ़ियों को भी निरंतर प्रेरित करते रहेंगे और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के युवा उनके आदर्शों को अपनाकर समाज, राष्ट्र और मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India