Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / यूरोपीय संघ और खाड़ी के देशों के प्रतिनिधियों का दल कश्मीर के दौरे पर

यूरोपीय संघ और खाड़ी के देशों के प्रतिनिधियों का दल कश्मीर के दौरे पर

श्रीनगर 12 फरवरी। यूरोपीय संघ और खाड़ी के देशों के प्रतिनिधियों के 25 सदस्‍यों का एक दल पिछले वर्ष अगस्‍त में अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद जमीनी स्‍तर पर जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आज यहां  पहुंचा।

इस दल में जर्मनी, कनाडा, फ्रांस, न्यूजीलैंड, मैक्सिको, इटली, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रिया, उजबेकिस्तान और पोलैंड के साथ-साथ यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।यहां  पहुंचने के बाद इस दल का उत्‍तर कश्‍मीर के बारामूला का दौरा करने का कार्यक्रम है। बारामूला में प्रतिनिधिमंडल का विभिन्‍न व्‍यापार संघो, प्रशिक्षित युवाओं, सरपंचों और सिविल सोसायटी समूहों से भी मिलने का कार्यक्रम है। यह दल यहां  उद्योगपतियेां और व्‍यावसायिक प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा।

प्रतिनिधिमंडल कल जम्‍मू का दौरा करेगा और उपराज्‍यपाल गिरीश चन्‍द्र मुर्मू सहित प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेगा। भारत में अमरीका के राजदूत केन्‍नेथ जस्‍टर सहित 15 प्रतिनिधियों के एक दल ने जनवरी में जम्‍मू कश्‍मीर का दो दिनों का दौरा किया था।