Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / भूपेश ओडि़शा समेत कई जगहों के दौरे पर रहेंगे कल

भूपेश ओडि़शा समेत कई जगहों के दौरे पर रहेंगे कल

रायपुर 05 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 06 फरवरी को ओडिशा के भवानी पटना के साथ ही जगदलपुर, जांजगीर और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस लाईन हेलीपेड से सवेरे हेलीकाप्टर से रवाना होकर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर पहुंचेंगे। वे यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा भवानीपटना (जिला कालाहांडी ओडि़शा) के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां दोपहर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जगदलपुर लौटेंगे।

श्री बघेल जगदलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम को जांजगीर पहुंचेंगे और जाज्जल्वदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के समापन समारोह में शामिल होंगे।वे यहां से रवाना होकर शाम को बिलासपुर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।इसके बाद वे भिलाई के लिए रवाना होंगे।