Monday , January 12 2026

भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से दी शिकस्त

मेलबर्न 29 फरवरी।आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्‍व कप के अंतिम लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है।

श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 114 रन का लक्ष्‍य दिया था। जिसे भारत ने 14वें ओवर में तीन विकेट खोकर 116 रन बनाकर जीत हासिल की। भारत की महिला टीम ने अब तक वर्तमान चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश और न्यूजीलैंड को पराजित किया है।

श्रीलंका की टीम दो मुकाबले हारने के कारण सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गई है।