Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / विश्व भर में कोरोना वायरस से 3400 लोगो की मौत

विश्व भर में कोरोना वायरस से 3400 लोगो की मौत

जेनेवा 08 मार्च।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि विश्व भर में नोवल कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक मरीजों का पता चला है और 3400 से अधिक रोगियों की मृत्यु भी हुई है।

संगठन ने विश्व भर की सरकारों से कोविड-19 पर काबू पाने के अभियान में तेजी लाने की अपील की है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अध्यक्ष टैड्रोस अधानोम घेब्रीयीसस के अनुसार चीन से बाहर नोवेल कोरोना वायरस 17 गुना तेजी से फैल रहा है।

इटली में प्रधानमंत्री जुजेप्पी कोंते ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए संपूर्ण संगरोध की घोषणा की है, जिसके तहत 14 प्रांतों के कम से कम एक करोड़ 60 लाख लोगों पर 3 अप्रैल तक आने-जाने पर पाबंदियां लग गयी हैं।

इटली के प्रधानमंत्री ने कहा है कि सिर्फ आवश्‍यक कार्यों  और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी मामलों में ही लोगों को आने-जाने संबंधी प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। ये नये उपाय मिलान जैसे वित्‍तीय केन्‍द्र और वेनिस जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्‍थल पर भी लागू होंगे।

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 230 से अधिक हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने 24 घंटों में 50 से ज्‍यादा लोगों के मरने की खबर दी है।