Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ को देश में छठवाँ स्थान

इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ को देश में छठवाँ स्थान

रायपुर 05 सितम्बर।ईज आफ़ डूइंग बिजनेस मामले में छत्तीसगढ़ ने देश में छठवां स्थान हासिल किया है।

केन्द्रीय वित्त और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज संयुक्त रुप से इज ऑफ डूइंग में राज्यों की जारी रैंकिंग में छत्तीसगढ़ ने यह स्थान हासिल किया।कोरोना संकट के बावजूद भी छत्तीसगढ़ वर्ष 2018  के अपने स्थान को बरकरार रखने में सफल रहा है।

यह रैंकिंग देश में कारोबारी माहौल को और बेहतर बनाने की दिशा में बिजनेस सुधार के कार्यों की योजना को लागू करने के आधार पर जारी की गई है। जिसमें टॉप पर आंध्रप्रदेश है। पिछली बार यह  रैंकिंग 2018 में जारी की गई थी।मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में उत्तर प्रदेश को दूसरा ,तेलंगाना को तीसरा ,मध्य प्रदेश को चौथा, झारखंड को पांचवां स्थान मिला है।छत्तीसगढ़ ने छठवां स्थान हासिल किया है।