
जगदलपुर 22 मार्च।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा और बुर्कापाल के बीच मिनप्पा के जंगल में फोर्स और नक्सलियों के बीच कल हुई मुठभेड़ के बाद लापता 17 जवान शहीद हो गए है।
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक ने आज यहां इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी 17 जवानों के शव बरामद कर लिए गए है।यह सभी जवान कल मुठभेड़ के बाद गायब थे।इसके बाद से ही इनसे शहीद होने की आशंका जताई जा रही थी।
सुकमा जिले के चिंतागुफा में दोपहर बाद सर्च ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर पहले से ही घात लगाये नक्सलियों ने कल अंधाधुंध फायरिंग कर दी। लगभग दो घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए थे।इस मुठभेड़ में 15 जवान घायल भी हुए थे,जिन्हे कल ही एयरलिफ्ट कर रायपुर लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
घायल जवानों में भी दो की स्थिति गंभीर बताई गई है।राज्य में काफी समय बाद नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के हथियारों को भी लूट लिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India