Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी

नई दिल्ली 19मई।लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिये आज वोट डाले जा रहे हैं।इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र-शासित प्रदेश के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।सुबह सात बजे से शुरु हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

इस चरण में उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13,पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश की सभी चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र संसदीय सीट है।

इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी हैं।भारतीय जनता पार्टी के महेंद्रनाथ पांडेय, किरण खेर, सनी देओल और रविकिशन, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल, कांग्रेस की मीरा कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन के राजनीतिक भाग्य का फैसला भी इसी चरण से होगा।