Monday , December 8 2025

रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी फ्रेंच ओपन के पुरुष डबल्स के फाइनल में

पेरिस 27 अक्टूबर।यहां चल रही फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी फ्रेंच ओपन के पुरुष डबल्‍स फाइनल में पहुंच गई है।

सात्विक और चिराग ने कल सेमीफाइनल में जापान के हिरोयूकी एंडो और यूता वतानबे की जोड़ी को 21 – 11, 25 – 23 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला इंडोनेशिया की शीर्ष वरीयता प्राप्‍त जोड़ी मार्कस गिडोन और केविन सुकामुल्‍जो से होगा।