Wednesday , September 10 2025
Home / MainSlide / ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन आईसीयू में

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन आईसीयू में

लंदन 07 अप्रैल।कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्‍सन को हालत बिगड़ने के बाद गहन चिकित्‍सा कक्ष(आईसीयू)में भेज दिया गया है।

ब्रिटेन सरकार के प्रवक्‍ता ने बताया कि प्रधानमंत्री का उपचारकर रहे चिकित्‍सा दल की सलाह पर कल उन्‍हें आईसीयू में भेजा गया। श्री जॉन्‍सन लंदन के सेंट थॉमस अस्‍पताल में भर्ती हैं।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब प्रधानमंत्री का अस्‍थायी प्रभार संभाल रहे हैं। श्री राब ने कहा कि सरकारकोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि सरकार की टीम-भावना से प्रधानमंत्री की पूर्व निर्धारित योजनाएं जल्‍द से जल्‍द लागू की जाएंगी।